हरिद्वार – हरिद्वार में मेट्रो के कुछ अधिकारी अपर रोड़ पर घुम रहे थे प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष डा नीरज सिंघल व जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने उन अधिकारियों से वार्तालाप की तो पता चला कि वह अपर रोड़ का निरीक्षण कर रहे हैं रोड़ के बीचो बीच मेट्रो के पिलर खड़े करने हैं रूट को लेकर व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया हैं। जिलाध्यक्ष डा नीरज सिंघल ने कहा कि यहां मेट्रो लाइन के लिए बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ होगी जबकि इन बाजारों में इसकी आवश्यकता ही नहीं है। ऐसी मेट्रो किस काम की, जिससे उनकी रोजी-रोटी ही छिन जाय। यहा से मेट्रो रूट निकलने से हजारों दुकानदारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खडा़ हो जाएगा। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि सड़क के दोनों किनारे पहले ही अंडरग्राउंड बिजली की लाइन बिछाई गई हैं और उसी के बराबर में गैस की पाइप लाइन बिछाई गई हैं सड़क के बीचो बीच बहुत बड़ी सीवर लाइन डली हुई हैं अब मेट्रो के पिलर खड़े करने के लिए वह बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ करेंगे। कहा कि वो मेट्रो का स्वागत करते हैं लेकिन अगर व्यापारियों को किसी दिक्कत का सामना करना पड़ा व उनकी रोजी-रोटी पर कोई संकट आए उसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मेट्रो को हरिद्वार में लाना हैं तो उसको हरिद्वार के हाईवे (बाईपास) से ले जाया जा सकता हैं। उनकी मांग यही हैं कि इस रूट की बजाय बाईपास से मेट्रो को संचालित किया जाए। हमारा विरोध मेट्रो ट्रेन को लेकर नहीं है, बल्कि रूट का विरोध हैं। बैठक मे आनन्द ,राजीव शर्मा, सुरेश साह, महेश कुमार,अमन कुमार, साहिल शर्मा,मुकेश कुमार,लवकुश,सुनील कुमार, गगन गुगनानी, सूरज कुमार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।