हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में रविवार रात नाबालिग बच्ची की रेप के बाद निर्मम हत्या से लोगों में आक्रोश है। हरिद्वार में दोषियों को फांसी देने की मांग चारो तरफ से उठ रही है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जबकि एक अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। घटना के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ, दोनों आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर शहर के कई मुख्य चौराहों और सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में सामाजिक संगठनों के साथ बड़ी तादाद में आम लोग भी शामिल हुए। कैंडल मार्च में युवाओं के साथ बच्चे, बुजुर्ग ओर महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। आक्रोशित लोगों ने सरकार से दोषियों को फांसी दिलाने की मांग की। घटना स्थल से एक आरोपी के फरार हो जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर भी लोगों ने सवाल उठाए। आक्रोशित लोगों ने कहा कि पुलिस 24 घंटे के अंदर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों को फांसी की सजा दिलाए। अखंड परशुराम अखाड़ा केे प्रदेश अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हत्याकांड के फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाए। हत्याकांड के बाद घटना स्थल से पुलिस के बीच से एक आरोपी का फरार हो जाना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने माँग कि है कि मौके पर मौजूद लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। सड़कों पर निकले लोगों के हुजूम को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी।