रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने आज बदमाशों को दो टूक चेतावनी दी,  कप्तान ने कहा कि यूपी से उधम सिंह नगर जनपद में आकर अपराध करने वाले अपराधियों को बख्शा नही जाएगा, अगर उन्हें इस क्षेत्र में रहना है तो शांति से रहे अगर बदमाशी की तो दिक्कत हो जाएगी।

उधम सिंह नगर जिले में 11 जुलाई से जिले का चार्ज लेकर दिलीप सिंह कुंवर ने जिले को अपराध मुक्त बनाने को लेकर पुलिस अधिनस्तो के पेंच कसने शुरू कर दिए है,  इसके साथ ही जिले में अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने और संदिग्ध अपराधियों को पाताल से भी ढूंढने के लिए जिले की सबसे सक्रिय पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें गठित कर दी है,  इसके साथ ही लंबे समय से वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी कप्तान ने एसटीएफ समय जिले की पुलिस टीम गठित की है।

कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने एक सुर एक ताल में यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अपराधियों की जगह नहीं है। अपराधियों की जगह सिर्फ और सिर्फ सलाखों के पीछे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *