ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनिताल) – गऊ सेवकों ने डीएम को ज्ञापन देकर सड़कों से बेसहारा गोवंश को पकड़ कर गोशाला भेजने के दौरान इन्हें पकड़ते वक्त इनके साथ क्रूरता न हो इसका लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्देश दिया जा रहा है कि वाहन के क्षमता के अनुसार ही उसमें पशुओं को रख कर गौशालाओं तक ले जाया जाए। वहीं पशुओं को जिन गौशालाओं में छोड़ा जा रहा है वहां पर उनके खाने-पीने की उचित प्रबंध हो इसका भी ध्यान रखा जाए।

