देहरादून – ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। सरकार ने अब तय किया है कि ग्रेजुएशन पूरी करने वाले छात्रों को भी इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र अब ना सिर्फ इंटर्नशिप कर सकेंगे बल्कि इस दौरान उन्हें 45 हज़ार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। भारत सरकार की अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम यानी टयूलिप को शहरी विकास विभाग निदेशालय ने देहरादून स्मार्ट सिटी में इसे लागू करने का निर्णय ले लिया है। इस निर्णय के बाद राज्य के अन्य नगर निगम और नगर निकायों में भी इसे लागू करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
सरकार के इस पहल ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के लिए अवसर पैदा होगा। ग्रेजुएशन पूरी करने वाले छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार पाने की होती है। केंद्र सरकार के इस योजना से हज़ारों छात्रों को लाभ मिलेेगा। नई योजना से ग्रेजुएशन पूरी करने वाले छात्र नगर निगम या नगर निकायों में तीन महीने की इंटर्नशिप कर सकेंगे और इसके लिए 45 हज़ार स्टाइपेंड भी उनको मिलेगा। उत्तराखंड के स्मार्ट सिटी देहरादून में यह योजना लागू हो चुकी है। वही अब अन्य नगर निगम और निकायों में भी इस पर इस को लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
छात्रों को इंटर्नशिप के लिए चयन करने का अधिकार विभाग के पास ही होगा। जो भी चयन का बेहतर तरीका उनको लगता है वह उस तरीके से इंटर्नशिप के लिये चयन कर सकते हैैं। इस योजना से हज़ारो ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इससे छात्रों को ना सिर्फ आर्थिक सहायता मिल सकेेगा। बल्कि छात्रों को कहीं नोकरी करने से पहले अनुभव भी मिलेगा।