हरिद्वार – मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाली चंडीगढ़ के मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने उत्तराखंड में छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है। हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आरएस बावा ने जानकारी दी मोहाली केंपस के लिए 200 करोड़ और यूपी के उन्नाव कैंपस के लिए 50 करोड़ की स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया है। जिसके लिए सभी छात्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर के आधार पर 10 से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड के 4 हज़ार से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

