रुद्रपुर – शहर में एलोपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में किच्छा रोड पर शिमला पिस्तौर स्थित चंदोला एंड गोतम मल्टीस्पेसिलिटी हास्पिटल को जनपद ऊधमसिंह नगर के सीएमओ कार्यालय से मान्यता मिल गई है । दरअसल पिछले काफी समय से निर्माणाधीन चंदोला एंड गोतम मल्टीस्पेसिलिटी हास्पिटल ने मान्यता के लिए अप्लाई किया हुआ था । जिसके बाद जनपद ऊधमसिंह नगर के मुख्य चिकित्सा चिकित्साधिकारी द्वारा हास्पिटल का निरीक्षण किया गया था। जिसमें मानकों के अनुरूप व्यवस्था ठीक पाई गई। इस ऐलोपैथिक हास्पिटल से जुड़े डाक्टर किशोर चंदोला ने बताया कि समय के हिसाब से आधुनिक चिकित्सा पद्धति की जरूरत इस शहर को थी । उन्होंने कहा कि हर अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा के साथ मानवता पूर्ण चिकित्सा जरूरी है। और उनकी टीम का सबसे बड़ा उद्देश्य यही है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा मिलनी चाहिए। और इसी कारण उन्होंने चंदोला एंड गोतम मल्टीस्पेसिलिटी हास्पीटल की नींव रखी है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही रुद्रपुर के लोगों को 100 बिस्तरों वाले इस आधुनिक चिकित्सा युक्त हास्पिटल की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि इस हास्पिटल में ऐलोपैथिक चिकित्सा से सम्बंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही अपने क्षेत्र के बेहतरीन एमडी, एमएस डाक्टरों की टीम 24×7 उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि इस हास्पिटल में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।