उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के भीतर ही चारधाम यात्रा संचालित करने का निर्णय लिया है, लेकिन बिना पास के कोई भी व्यक्ति चारधाम के दर्शन करने नहीं जा पाएगा। इसके लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कर ई-पास बनाना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही दर्शन की अनुमति होगी।  

एक जुलाई से पूरे प्रदेश के लोग चारधाम के दर्शन करने जा सकते हैं। यात्रा पर जाने से पहले उन्हें ऑनलाइन पास बनना होगा। देवस्थानम बोर्ड की https://badrinath-kedarnath.gov.in पर पंजीकरण करने के बाद ई-पास जारी किया जाएगा।

हेल्प डेस्क के नंबर
पंजीकरण में व्यक्ति को स्वयं सत्यापन करने के साथ यात्रा शुरू करने की तारीख, निवास स्थान का पता, फोटो आईडी अपलोड करना जरूरी होगा। यात्रा के दौरान ई-पास के साथ अपलोड किए गए फोटो आईडी साथ में रखनी होगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्ड ने एक हेल्प डेस्क भी बनाई है। हेल्प डेस्क के नंबर 7060728843, 9758133933 पर संपर्क कर सकते हैं। 

आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *