हरिद्वार – नेशनल हैंडीक्राफ्ट वीक के तहत ऋषिकुल मैदान में क्राफ्ट डिमोंट्रेशन एवं जागरूकता के तहत प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें प्रसिद्ध पेंटिंगों के डिजाइन, पुरातन आर्टिकल यंत्र, पुराने फूलों से तमाम तरह के सामान, कपड़ों के हस्त डिजाइन, पेंटिंग, जूट के कपड़ों आदि उपलब्ध है। प्रदर्शनी तीन दिन तक चलेगी।
मंगलवार से ऋषिकुल मैदान में हैंडीक्राफ्ट सामानों की प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उत्तम कुमार तिवारी एवं प्रांतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष डा विशाल गर्ग ने किया। एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि हस्त निर्मित कला बहुत ही प्राचीन है, जोकि हमारे देश की धरोधर की पहचान है। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग में भी हस्त निर्मित वस्तुओं का चलन कायम है। सजावट का सामान हो या पेंटिंग, आज भी हस्त निर्मित ही अच्छी लगती है और इनके कारीगरों एवं निर्माताओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने हस्त कलाओं को आगे बढ़ाने में लगे हुए कुशल कारीगरों का उत्साहवर्धन किया।
हस्तलिप सेवा केंद्र के असिस्टेंट डायरेक्टर नलिन राय ने बताया कि ऋषिकुल में अंतराष्ट्रीय डिजाइनर शामिल हुए है। जिनमें देहरादून की पेंटर कारीगर पूनम वर्मा, जया के साथ हरिद्वार की ज्योति भट्ट ने पेंटिंग के माध्यम से सुंदर आकृतियां, पर्स, वॉच, बर्तन, गणेश शुभ आदि के तमाम कलाकृतियां मौजूद है। मानसी के टेक्सटाइल के आकर्षक डिज़ाइन है। नीरज ने शाल, इंटरनेशनल मेलों में प्रतिभाग करने वाली निर्मला चौहान ने ऊनी कपड़ों, बच्चों के खिलौने तैयार किए हैं। निर्मला देवी के स्वेटर, रुड़की के प्रसिद्ध मोहमद एहसान ने पुरातन आर्टिकल यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई है। यंत्रों में जहाज यात्रा पर जाने वालों के दिशा सूचक, टाइमिंग घडी, दूरबीन आदि लगाए हैं। प्रदर्शनी में फूलों के माध्यम से अगरबत्ती, धूप बत्ती, दिए एवं अन्य कलाकृति, बबली ने जूट के सामान, पूजा ने बेस्ट कपड़ो से सजावट, देहरादून की मीनाक्षी एम्ब्रॉयडरी, कढ़ाई वाले सूट लगाए है। प्रदर्शनी में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उत्तम कुमार तिवारी, भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग, उज्जवल कुमार, आदित्य आदि का सहयोग रहा है।

