हरिद्वार – मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों की घोषणाओं की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में कुल 242 घोषणाएं अभी भी अपूर्ण हैं। इनमें से लोक निर्माण विभाग की 63, सिंचाई विभाग की 26, पेयजल निगम की 10, हरिद्वार-विकास प्राधिकरण की 23, जल संस्थान की 8, युवा कल्याण विभाग की 13 और शहरी विकास विभाग की 31 घोषणाएं शामिल हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने इन अपूर्ण घोषणाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे शासन स्तर पर लगातार पत्राचार करें ताकि घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। इसके अतिरिक्त, मुख्य विकास अधिकारी ने शासन स्तर पर विलोपन हेतु प्रस्तावित घोषणाओं को निस्तारित कराने और जनपद स्तर पर भूमि विवाद से संबंधित घोषणाओं को तेजी से निपटाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग-हरिद्वार/रूड़की), अधिशासी अभियंता (पेयजल निगम), अधिशासी अभियंता (जल संस्थान), अधिशासी अभियंता (सिंचाई खंड-रूड़की), जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *