हरिद्वार – हरिद्वार के व्यापारी नेताओ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर हरिद्वार में कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट में देरी, शहर में कई स्थानों पर जाँच शिविर लगाने और जिला अस्पताल में स्वास्थय सेवाओं को दुरुस्त करने समेत कई माँगो को उनके सामने रखा।
इस दौरान व्यापारी नेताओ ने शहर में जगह-जगह कोरोना जांच शिविर लगाने की मांग की ताकि समय पर लोगो को बेहतर इलाज मिल सके। हरमिलाप जिला चिकित्सालय की वर्तमान व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। वही उन्होंने अवगत अवगत कराया कि कोरोना मरीजों की एक क्षेत्र विशेष में 12 दिन पूर्व स्वास्थय विभाग द्वारा कोविड जांच के सैंपल लिए गए लेकिन अभी तक उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई जो शहर के लिए चिंता का विषय है।वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शंभूनाथ झा ने उनकी सभी माँगो को पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि जिला चिकित्सालय में स्वास्थय सेवाओं के बेहतर कराने का प्रयास जारी है। जिन लोगो जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है वे निश्चित ही नेगेटिव होंगे। व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल में व्यापारी नेता डॉक्टर नीरज सिंघल, मनीष गुप्ता, संजय त्रिवाल और विनय त्रिवाल आदि व्यापारी शामिल रहे।