हरिद्वार – सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचकर रोड शो करेंगे और 11 हजार करोड़ से ज्यादा की 158 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर हरिद्वार की जनता को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। ऋषिकुल ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी। जिला प्रशासन और भाजपा कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
कार्यक्रम में भारी भीड़ रहने के चलते पुलिस ने ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया है। नारी शक्ति महोत्सव में प्रदेश के सभी सांसद, हरिद्वार जिले के सभी विधायक और भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।

