हरिद्वार – हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली के जमालपुर फाटक के पास रेल हादसे में 4 लोगो की मौत हो जाने के बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर बीजपी के तीन विधायक भी पहुँच और लोगो के साथ फाटक के बीचो बीच रेलवे ट्रैक पर ही धरने पर बैठ गए। स्थानीय लोगो ने दोषि अधिकारियों पर कार्रवाई की माँग पर डटे रहे है। रेल सेवा बाधित होने की सूचना से रेलवे अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। मौके पर रेलवे अधिकारियों के साथ ही हरिद्वार एसएसपी भी पहुँच गए। इस दौरान लोगो ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायत भी हरिद्वार एसएसपी को दी। वही विधायकों द्वारा फोन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने के साथ ही अपने द्वारा दिये आदेश पर बनी जाँच कमेटी से निष्पक्ष जाँच कराने का आश्वासन दिया। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि स्थानीय लोगो की माँग पर मुख्यमंत्री द्वारा 2 लाख रुपये मुआवजे, जमालपुर फाटक के चारो और फेंसिंग, फाटक के नीचे अंडरपास और फाटक केबिन पर लाउडस्पीकर लगवाने संबंधित सभी मांगों को पूरा करने के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है। वही रेलवे के मंडल परिचालन प्रबंधक आशीष सिंह ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा जो जांच कमेटी गठित की गई है वह निश्चित रूप से पारदर्शी तरीके से जांच की जाएगी और जो भी दोषी अधिकारी इस मामले में पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अंडरपास फेंसिंग आदि का काम शुरू किया जा रहा है। वही हरिद्वार एसएसपी सैंथिल अवुडई कृष्णराज एस ने बताया कि स्थानीय लोगो और मृतकों के परिजनों द्वारा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने लिए लिखित तहरीर दी है और तहरीर के आधार पर इस मामले में लीगल कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *