रूद्रपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियो के साथ कोविड-19 के संक्रमण की रोक-थाम में किये गये कार्यो व व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी व उनकी टीम द्वारा कोविड-19 के रोक-थाम के लिये बेहतर कार्य किया जा रहा है।

उन्होने कोरोना संक्रमण के रोक-थाम में लगे सभी कर्मचारियो व अधिकारियो से अपना ध्यान रखने की बात कही। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जो उपकरण दिये गये है उनका सही-सही प्रयोग करे ताकि संक्रमण से स्वंय को भी बचाया जा सके। उन्होने सभी जिलाधिकारियो को प्रयाप्त मात्रा में आक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकि वर्षा काल में सडके बन्द होने पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने कहा कि कुछ दिनो से प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढते जा रहे है जिसकी रोक-थाम के लिये निरंतर बाहर से आने वाले यात्रियो की बार्डर पर ही स्वास्थ्य परिक्षण किया जाय।

उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोक-थाम के लिये आपदा प्रबन्धन के तहत आपदा मित्रो, एसपीओ, एनसीसी आदि का सहयोग लिया जा सकता है। मा0 मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, फेक न्यूज प्रसारित करने वालो पर कडी से कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस प्रकार की गलत खबरो पर अंकुश लगाना जरूरी है नही तो आने वाले समय में गम्भीर समस्या बन सकती है।

उन्होने औद्योगिक एरिया में भी सेनेटाइज आदि की व्यवस्था करने व दो गज की दूरी का पालन करने, मास्क पहनने की अनिवार्यता के प्रति लोगो को जागरूक करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रांे में सैम्पलिंग का कार्य बढाया जाय। उन्होने कहा कि सभी जिलाधिकारी कोविड-19 से सम्बन्धित मेन पावर को समय पर सुव्यवस्थित रखे।

मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कोविड-19 के तहत किये जा रहे कार्यो की मा0 मुख्यमंत्री को विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, सीएमओ डा0 देवेन्द्र सिंह पंचपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *