मुंबई – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मुम्बई में आयोजित लखनऊ म्युनिसिपल ब्रांड लिस्टिंग सेरेमनी में शामिल हुए। गौरतलब है कि बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम के बांड की लिस्टिंग हुई है।
यूपी का पहला निकाय संस्थान लखनऊ नगर निगम बना है जो बीएसई में शामिल हुआ है। लखनऊ नगर निगम की उपलब्धि के अवसर पर देश और दुनिया की कई बड़ी औद्योगिक हस्तियां भी शामिल रहे। नवंबर के शुरुआती हफ्ते में लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) ने बीएसई बॉन्ड मंच के माध्यम से नगरपालिका बॉन्ड जारी करके 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
