हरिद्वार – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पतंजलि के योगग्राम पहुंचे। मुख्यमंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। योगग्राम में योगगुरु बाबा रामदेव, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, हरिद्वार बीजेपी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, उत्तराखंड बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी और विधायक आदेश चौहान समेत कई बीजपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने परिवार के साथ पतंजलि योगग्राम पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री का यह निजी कार्यक्रम है जिसमें बुधवार रात मुख्यमंत्री योगग्राम में ही रात्रिविश्राम करेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पतंजलि फेस 1 का भी भ्रमण करेंगे।