हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में कुम्भ मेले की तैयारी जोरों पर है। कुंभ मेले में भारी भीड़ जुटने के कारण पुलों पर दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। ऐसे में मेला प्रशासन कई पुलों पर सुरक्षा के लिहाज से रेलिंग लगाने का काम कर रहा है। आज मेला अधिकारी दीपक रावत ने बिरला घाट के निकट लालतारो पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान मेला अधिकारी ने निर्देश देने के बाद भी पुल पर रेलिंग का काम शुरू न करने पर नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाई और एक सप्ताह के भीतर रेलिंग लगाने का काम करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि पिछले 2010 के कुंभ मेले के दौरान भीड़ बढ़ने से ललतारो पुल पर हादसा हो गया था। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों की जान चली गई थी, इसलिए साल 2016 अर्धकुंभ मेले में इस पुल के बराबर में दूसरा पुल भी बनाया गया। निरीक्षण के दौरान दीपक रावत के साथ अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, हरवीर सिंह समेत संबंधित विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे।