हरिद्वार – हरिद्वार में होने वाले कुम्भ मेले की तैयारियां जोरों पर है। लेकिन उससे पहले सरकार द्वारा कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन और कोरोना टेस्ट की बात लगातार कही जा रही है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन करने पर नाराजगी व्यक्त की है। शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार में होने वाला कुम्भ पूर्ण स्वरूप में दिव्य और भव्य होगा। इसलिए कुम्भ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आएंगे। सरकार जो बार-बार श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन और कोरोना जांच की बात कर रही है वो गलत है। इतने व्यापक स्तर पर श्रद्धालु आएंगे की सभी का रजिस्ट्रेशन करना सम्भव नही है। श्रद्धालु हमारे अतिथि है और अतिथियों को रजिस्ट्रेशन के नाम पर परेशान करना उचित नही है। इसलिए उनके रजिस्ट्रेशन की बात बार-बार करके भ्रम न पैदा किया जाए। वो मानते है कि कोरोना अभी समाप्त नही हुआ है लेकिन सरकार को व्यवस्थायें बनानी होगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ दबंग मुख्यमंत्री हैं इसलिए उनकी अगुवाई में यूपी में माघ मेले की जोर शोर से तैयारी चल रही है लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थोड़े सरल स्वभाव के हैं उन्हें भी अपने व्यवहार में सख्ती लानी चाहिए और अधिकारियों को निर्देश देने चाहिए कि हरिद्वार कुंभ मेले को दिव्य और भव्य पूर्ण स्वरूप में संपन्न करा जाए। कुम्भ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे और कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थायें की जाए।