हरिद्वार – वी मार्क उत्तराखंड में आईपीओ जारी करने वाली पहली कंपनी बन गई है। अपनी इस उपलब्धि के लिए हरिद्वार के एक निजी होटल में कंपनी ने इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में हरिद्वार जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान हरिद्वार सिडकुल के अलावा अन्य कई प्रदेशों की कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। एमएसएमई से जुड़ी आईपीओ जारी करने वाली पहली कंपनी का मुकाम हासिल करने पर जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने कंपनी प्रबंधन को शुभकामनाएं दी और कहा कि कोरोना काल जैसी चुनौती पूर्ण अवधि मे सिडकुल की कई कंपनियों ने आपदा को अवसर के रूप में देखा। वी मार्क उन्ही कंपनियों में से एक है जिसने आपदा को अवसर में बदल दिया और बेहतर प्रॉफिट पर काम किया। वही उन्होंने कहा कि ये कंपनी एमएसएमई से जुड़ी अन्य सभी कम्पनियों के लिए प्रेरणा बनेगी जिसने कोरोना काल जैसे समय मे भी धैर्य बनाये रखा और आज एक बड़ा मुकाम हासिल किया। वही कम्पनी के चेयरमैन दिनेश गर्ग ने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें एक लंबी जर्नी तय करने के साथ ही बड़ा संघर्ष करना पड़ा। अपने पढ़ाई के दिनों में उन्होंने छोटा से काम की शुरुआत की। उसके बाद हरिद्वार में एक छोटा सा प्लांट लगाया और पूरी मेहनत और निष्ठा से काम किया। उसी का नतीजा है कि आज उत्तराखंड में उनके चार बड़ी यूनिट स्थापित है। शुरुआत ही उन्होंने एक विजन के साथ काम किया। साथ ही अपने वर्कर्स, वेंडर्स और कस्टमर के साथ बेहतर संबंध को बनाये रखा।
आपको बता दे कि आईपीओ को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (INITIAL PUBLIC OFFERING) कहते हैं. दरअसल जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है तो इसे आईपीओ कहते हैं. इस प्रक्रिया में कंपनियां अपने शेयर आम लोगो को ऑफर करती है और यह प्राइमरी मार्केट के अंतर्गत होता है। वी मार्क कंपनी एचटी एलटी केबल बनाने का काम करती है और उत्तराखंड की पहली एमएसएमई कंपनी है जिसने अपना आईओपी जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *