रुद्रपुर। रुद्रपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पेट्रोल पंप पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। दरअसल पिछले कुछ महीनों से पेट्रो पदार्थों में लगातार वृद्धि के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज रुद्रपुर शहर में तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वैसे देखा जाए तो पूरे प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन किया है ।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मानें तो पेट्रोल और डीजल के दाम जिस तरह से लगातार बढ़ रहे हैं, उससे न सिर्फ आम लोगों को दिक्कत है बल्कि किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेसी नेता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि सरकार को इधर ध्यान देना चाहिए ।
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दाम न सिर्फ आम आदमी को बल्कि किसानों को भी रुला रहे हैं, क्योंकि आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है, अगर पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं होंगे तो महंगाई में रोक लगा पाना बहुत ही मुश्किल होगा और सरकार को अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान देना चाहिए । एक तो कोरोनावायरस से हर व्यक्ति बहुत दिक्कत में है। इसके बाद सरकार ने जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए इससे भी हर आदमी आज संकट से जूझ रहा है।