हरिद्वार – हरिद्वार में अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करवाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां और अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले पर अब राजनीति भी तेज हो गई है।
गौरतलब है कि पीड़ित बेटी की मां पूर्व में भाजपा की पदाधिकारी रह चुकी है। आज कांग्रेस नेताओं ने प्रेसवार्ता करके दोषी महिला को कड़ी सजा देने की मांग के साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा के राज में प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों की संख्या बढ़ रही है। हरिद्वार की भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा अपनी नाबालिग बेटी का दुष्कर्म कराने का मामला बेहद शर्मनाक है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर व राजबीर सिंह ने कहा कि इस शर्मनाक मामले में संलिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई हो। साथ ही अंकिता भंडारी मामले में शामिल वीवीआईपी का नाम भी सार्वजनिक किया जाए।
युवा नेता वरूण बालियान, वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीवीआईपी को बचा लिया गया। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। यदि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं करायी गयी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। महेश प्रताप राणा ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश में भाजपा नेताओं के शर्मनाक मामले सामने आ रहे हैं।
प्रैसवार्ता में महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष रचना शर्मा, विकास चंद्रा, बीएस तेजयान, ऋषभ वशिष्ठ, वरूण चौहान, सोनू आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

