ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनिताल) – हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गौला नदी के खनन को निजी हाथों में देने की तैयारी का आरोप लगाया।
सुमित हृदयेश ने गौला खनन संघर्ष समिति को अपना समर्थन देते हुए कहा कि गौला नदी से हल्द्वानी की पूरी अर्थव्यवस्था चलती है और सरकार के उठाए गए कदमों से ऐसा लगता है की वह खनन को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। वाहनों का फिटनेस पहले ही निजी हाथों में दे दिया गया है जिससे लोग बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी।

