हरिद्वार – अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी के शहादत दिवस तथा महर्षि वाल्मीकि जयंती को किसान अधिकार दिवस के रूप मे मनाया गया। महानगर काँग्रेस कमेटी के आह्वान पर मेयर कैम्प कार्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल, इंदिरा गांधी व महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने तीन बार प्रधानमंत्री का पद सुशोभित किया तथा 14 दिन में ही पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए जिस पर उन्हें भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। आज लौह पुरुष सरदार पटेल को, भगवान बाल्मीकि जी को भी नमन करते हैं। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को पढ़कर पूरा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गुणगान किया जाता है। आज भाजपा सरकार भी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की नीतियों पर चलने को मजबूर हो रही है। आज वर्तमान सरकार द्वारा किसान की अवहेलना की जा रही है आज कांग्रेस पार्टी शपथ लेती है कि किसान के सम्मान को झुकने नहीं देंगे। सड़कों पर उतरकर किसान के सम्मान की रक्षा करेंगे। पूर्व विधायक रामयश सिंह व पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने भी कहा कि आज इस अवसर पर शपथ लेते हैं कि देश के किसानों का खोया हुआ सम्मान वापस दिलाकर ही रहेंगे। मेयर अनिता शर्मा व महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि जितना योगदान देश को सवांरने में कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में भारत की जनता को दिया इस वर्तमान सरकार ने पूरा देश बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। अब दोबारा से इस देश को नई तरीके से तैयार करना पड़ेगा। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व युवा अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। जनता कांग्रेस की ओर देख रही है और कांग्रेस ही इंदिरा जी की नीतियों पर चलकर इस देश में खुशहाली लाएगी। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने सभी लोगो से आग्रह किया कि अब समय आ गया है एकजुटता दिखाने का, इसलिए आने वाले चुनाव में काँग्रेस एकजुट होकर इस तानाशाही बीजपी के खिलाफ लड़ेगी और इसे जड़ से उखाड़ फेंकेगी। कार्यक्रम में ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, ओ.पी.चौहान, जगत सिंह रावत, चौ.बलजीत सिंह, जटाशंकर श्रीवास्तव,हाजी नईम कुरैशी,अशोक शर्मा,रफी खान, श्रमिक नेता राजवीर सिंह,सीपी सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा,राजीव चौधरी,यशवंत सैनी,डॉ दिनेश पुंडीर,शुभम अग्रवाल,शैलेंद्र एडवोकेट,बी एस तेजियान, अशोक उपाध्याय,सत्येंद्र वशिष्ठ,हरीश शेरी,राजेंद्र बालियान,मनोज जाटव, राजेंद्र श्रीवास्तव,जगदीप असवाल,सुनील सिंह,जफर अब्बासी,तासीन अंसारी,शाहनवाज कुरैशी, पुनीत पार्षद,विशाल राठौड़, रचित अग्रवाल,हरद्वारी लाल, वीरेंद्र शर्मा,संदीप सैनी,नवाज अब्बासी,सत्यपाल शास्त्री,शुधांशु जोशी,संगम शर्मा,बृजमोहन बर्थवाल,राजेंद्र बालियान, त्रिलोचन सिंह,विकास चौहान, वेदपाल तेजियान, सुषमा सहगल,वसीम सलमानी,एल एस रावत,सोनू शर्मा, मुकेश शर्मा,अजय शर्मा,सुमित भाटिया, विजय गुप्ता,संदीप गौड़, आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।