हरिद्वार – 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर काँग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। हरिद्वार पहुँचे रुड़की विधानसभा के प्रभारी पीके अग्रवाल और पौड़ी विधानसभा के प्रभारी नवीन जोशी ने प्रेस वार्ता कर पार्टी की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पीके अग्रवाल ने कहा कि बीजपी बद से बदतर हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को गुमराह किया है। नोटबन्दी, जीएसटी से व्यापारी वर्ग को बड़ा नुकसान हुआ है। देश मे नौकरी देने के नाम पर लोग बेरोजगार होते जा रहे है यदि यही आलम रहा तो देश मे गृहयुद्ध जैसी स्थिति आने वाली है। वही उन्होंने बहुत जल्द ही जिले में गुटबाजी को दूर करने का दावा किया और कहा कि कुछ लोग पार्टी में ऐसे है जिनका कोई जनाधिकार नही है और वो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे है बहुत जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उन्हें पदमुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा पहाड़ों से पलायन होने से सीमा सुरक्षित नही है। डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे है। महंगाई पर भी डबल इंजन की सरकार फैल हो गई है। राज्य को बचाने के लिए वो ब्लॉक लेवल पर जाकर जनता को समझाएंगे कि बीजपी उन्हें गुमराह कर रही है।
पौड़ी जिले के प्रभारी नवीन जोशी ने कहा कि चुनाव नजदीक है, सरकार की विदाई की घड़ी आ गई है, इसलिए सरकार जानबूझकर लोक लुभावन घोषणाएं कर रही है। उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जानबूझकर कुम्भ मेले को सीमित करने का काम सरकार कर रही है। सरकार ने कुम्भ मेले के लिए कोई व्यवस्था नही की है इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि आस्था से जुड़े कुम्भ मेले को पूर्ण स्वरूप में सम्पन्न कराया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने जितने जिला और विधानसभा प्रभारी नियुक्त किये है, सभी काम कर रहे है और बहुत जल्द ही अपनी रिपोर्ट बनाकर उन्हें सौंपेंगे। पार्टी की रीति नीति को जनता के बीच लेकर जाएंगे और 2022 में उत्तराखंड में काँग्रेस की सरकार बनाएंगे।