हरिद्वार – हरिद्वार में पार्टी स्थापना दिवस पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष घाट कार्यालय पर कब्जा करने के आरोप में धरना दिया। कार्यालय पर कब्जा करने के आरोप में दिए गए धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत कांग्रेस कार्यालय पर जबरन कब्जा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस कार्यालय से कई आंदोलनकारियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है। कार्यालय पर गलत तरीके से कब्जा बिल्कुल भी ठीक नहीं है। कांग्रेस नेताओ ने बताया कि उन्होंने कानून के तहत हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है और कार्यालय वापस लेने तक कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे ही अपना विरोध दर्ज करवाते रहेंगे।

