लक्सर (हरिद्वार) काँग्रेस सेवादल ने लक्सर में ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। सेवादल के जिला प्रभारी लोकेश चौधरी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी साधु सिंह नगला की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम बसेड़ी के पूर्व प्रधान चौधरी अजब सिंह ने शिरकत की। इस दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये प्रधान अजब सिंह ने कहा कि कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता बहुत मेहनत कर रहे है। सेवादल प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के संघर्ष से ही रुड़की रोड का निर्माण होने जा रहा हैं। कांग्रेस सेवादल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं।बसेड़ी चौक से प्रधान अजब सिंह की चौपाल तक तिरंगा मॉर्च निकाला गया। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि सभी सेवादल साथियों एवम लक्सर की जनता के सहयोग से लक्सर – रुड़की रोड़ के निर्माण की घोषणा हुई है, जिसके लिये आप सब को धन्यवाद देता हूँ। अब अगली लड़ाई लक्सर में दस हजार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक बड़ी इंड्रस्टी स्थापित कराये जाने तथा लक्सर से विकास प्राधिकरण कार्यालय समाप्त कराये जाने को लेकर होगी।
इस अवसर पर रीना गुप्ता, देवेश राणा, एस. सी. सिंघल, सचिन कुमार, संदीप सिंह, अमित कुमार एडवोकेट, अर्पित गुप्ता, सोनू गुज्जर, अभिनव गुज्जर, आकिल हसन, मौ0 उस्मान, अमान राणा, सोनू पालीवाल, शाहरुख अंसारी, अरशद अंसारी, संजीव सेठपुर, राजेन्द्र पाल शर्मा, अंकित सिंह, तुषार खटीक, सतपाल सैनी, अमन कुमार, अर्जुन सिंह, मोहन सैनी, जाबिर हसन, बंगाल सिंह, हासिम, कासिम, सफदर ठेकेदार, आशीष कुमार धीमान, शुभ्र रस्तौगी, शाहिल अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *