हरिद्वार (लक्सर) – उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आव्हान पर राज्य सरकार की नीतियो और प्रदेश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल ने भी हरिद्वार के लक्सर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों से राज्य सरकार के किसी भी विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं की गई है और न ही प्राइवेट सेक्टर में युवाओ को रोजगार मिला। राजेश रस्तोगी ने आरोप लगाया कि त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने में पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है, सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य के किसान, मजदूर, व्यापारी हर वर्ग का शोषण हो रहा है। देश भर से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को बॉडर पर जाँच के नाम पर लूटा जा रहा हैं। वही उन्होने चेतावनी भी दी है यदि उत्तराखंड सरकार युवाओ को रोजगार नहीं देगी तो वे सड़को पर उतरकर सरकार को जगाने का काम करेंगे।