हरिद्वार – विधानसभा चुनाव से पहले काँग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। काँग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर है और राज्य सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश कर रहे है। शुक्रवार को देवेंद्र यादव कुमाऊं दौरे के बाद हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड पर गँगा पूजा की और शाम को होने वाली गँगा आरती में भी भाग लिया। इस दौरान उनके साथ काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे। हर की पौड़ी पहुँचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इसके बाद देवेंद्र यादव ने जया राम आश्रम में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि माँ गँगा की पूजा अर्चना करके उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया है और माँ गँगा से देश मे सुख शांति और समृद्धि की कामना भी की है। उन्होंने कहा कि माँ गँगा देश के बेरोजगार लोगो के साथ ही किसानों की सभी मनोकामनाएं पूरी करें। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार गूंगी और बहरी हो गई है वो लगातार इस सरकार को जगाने का काम कर रहे है। सरकार को किसानों और बेरोजगार युवा साथियों की कोई सुध नही है। उन्होंने माँ गँगा से यही कामना की है कि माँ गँगा इन दोनों वर्गों की पीड़ा और कष्ट को दूर करें। वही उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी में चल रही गुटबाजी को जल्द ही दूर किया जाएगा। आम आदमी पार्टी और बीजपी दोनों ही दल काँग्रेस कार्यकर्ताओं को तोड़ने के लिए रोजाना नए नए षडयंत्र रच रहे है, उन्हें प्रलोभन दे रहे है लेकिन काँग्रेस उनके इस बहकावे में आने वाली नही है। 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।
देवेंद्र यादव ने जय राम आश्रम में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत काँग्रेस विधायक ममता राकेश, काँग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, जय राम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री संजय पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, काँग्रेस नेता राजवीर सिंह, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि बहादुर, महानगर काँग्रेस कमेटी के हरिद्वार अध्यक्ष संजय अग्रवाल, काँग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष विशाल राठौर, किसान काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, यूथ काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रामविशाल देव, पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा, विभाष मिश्रा, विमला पांडेय, पूनम भगत, नितिन कौशिक, सुनील कुमार सिंह समेत कई काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *