हरिद्वार – विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं के दौरों ने राजनीति गर्मा दी है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। देवेंद्र यादव उत्तराखंड में तीन दिन बिताएंगे और अलग-अलग जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे। 7 जनवरी को देवेंद्र यादव काशीपुर और हल्द्वानी में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। तो 8 जनवरी को वो रुद्रपुर के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 8 जनवरी शाम को ही वह हरिद्वार पहुंचेंगे, हरिद्वार में शाम को कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वह गँगा आरती में भाग लेंगे। देवेंद्र यादव 9 जनवरी को देहरादून प्रदेश काँग्रेस कार्यालय पर गढ़वाल मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश सचिव, जिला व बूथ अध्यक्षों की बैठक लेंगे।
मनीष सिसोदिया के दौरे के बाद देवेंद्र यादव का उत्तराखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि सत्ता गंवा चुकी काँग्रेस प्रदेश में एक बार फिर से सत्ता पर काबिज़ होना चाहती है। मनीष सिसोदिया के उस बयान ने काँग्रेस में हलचल पैदा कर दी जिसमे उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सीधा मुकाबला आप और बीजपी के बीच ही रहेगी।
