हरिद्वार – हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ज्वालापुर को कुम्भ क्षेत्र में शामिल करने, समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली विधवा, विकलांग और वृद्धा पेंशन, छात्रो को मिलने वाली छात्रवृत्ति देने समेत 16 सूत्रीय माँगो को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से इन माँगो को पूरा करने की माँग भी की। इस दौरान काँग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राठौर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछले दो सालों से गरीब छात्र छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति नही दी जा रही है, समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा, वृद्धा और दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन नही मिल रही है। प्रदेश में कई योजनाओं को बंद कर दिया गया है। वही इन्ही माँगो के साथ ही काँग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के हरिद्वार जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति घोटाले को उजागर करने वाले संजय लाम्बा की हत्या कर दी गई, मुख्यमंत्री से वो माँग करते है कि उनकी हत्या की सीबीआई जाँच कराई जाए। इतना ही नही उन्होंने चेतावनी भी दी है यदि जल्द ही उनकी इन सभी माँगो को पूरा नही किया गया तो वे उग्र आंदोलन भी करेंगे। वही ज्ञापन सौंपने वालो में सुरेंद्र कुमार, तीर्थ पाल रवि, सतीश कुमार, मनजीत नौटियाल पुनीत कुमार दीपक कोरी वसीम सलमानी, नरेंद्र कुमार कुलदीप कुमार संदीप सुरेंद्र सैनी छोटू जयंत, अमित कुमार योगेश और राहुल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।