हरिद्वार – जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक मायापुर स्थित कार्यालय में हुई जिसमें धर्मनगरी, हरिद्वार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के प्रति गहरी चिंता जताई गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों से शहर में कानून व्यवस्था खराब हो गई है, ज्वैलर्स शोरूम में डकैती, चैन स्नेचिंग या शहर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला बढ़ा है, उन्होंने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इन सब घटनाओं पर मौन हैं, उन्हें शहर की चिंता न होकर अपने चुनावी अभियान की चिंता है।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है लेकिन इसके बावजूद भाजपा के जनप्रतिनिधि शहर की चिंता को दरकिनार कर चुनावी अभियान में जुटे हैं जो कि बेहद निंदनीय है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पार्षद हिमांशु गुप्ता ने कहा कि एक ओर पूरा शहर जलभराव और आपदा की मार झेल रहा है और दूसरी और भाजपा विधायक इन सभी समस्याओं के समाधान की बजाय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करा रहे हैं।
पार्षद सोहित सेठी और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि पूरे शहर में जलभराव से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, पार्षद नौमान अंसारी, हिमांशु राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, अकरम अंसारी, लाली, अनंत पाण्डेय, अंकित चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

