हरिद्वार – हरिद्वार में काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजपी पर सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सहायता राशि से राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है। नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार तहसील के मुख्य द्वार पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। इतना ही नही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तहसील के कर्मचारियों पर भी बीजपी से मिलीभगत का आरोप भी लगाया। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में जितने भी सरकारी योजनाओं के चेक आमजन के लिए आते है उन चेको को लेखपाल द्वारा मंत्री मदन कौशिक के भाई और बीजपी पार्षदों को सौंप दिया जाता है और ये लोग योजना का लाभ लेने वाले लोगो को चेक देने की एवज में बीजपी जॉइन करने का दबाव बनाते है। मंत्री मदन कौशिक इन चेको को बांटे तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं। लेकिन बीजेपी पार्षदों द्वारा चेक बांटकर दबाव बनाने को वो बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुख्यमंत्री के सामने भी विरोध करेंगे। वही इस धरने में योजना का लाभ लेने वाले युवक भी शामिल रहा जिसने बताया कि उनकी बहन की शादी नवंबर में हुई थी काफी चक्कर काटने पर पता चला कि उनका चेक वार्ड नंबर 17 के किसी व्यक्ति के पास है। वही कोंग्रेसियो की शिकायत पर हरिद्वार एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं था, उन्होंने हरिद्वार तहसीलदार से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है और इसमें कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही प्रदर्शन करने वालो में प्रेम शर्मा, गौरव शर्मा, नितिन कौशिक समेत कई कोंग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।