हरिद्वार – हरिद्वार में दूषित पानी से परेशान लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगो ने महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व् समाजसेवी सुनील सेठी के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर विरोध जताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि उतरी हरिद्वार से लेकर पूरे हरिद्वार में कई जगह दूषित पानी की शिकायतें रोजाना मिल रही है, इस पानी को पीने से लोगो में टाइफाइड जैसी कई संक्रामक बीमारियां फ़ैल रही है। शहर में कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन टूटने से गंदे पानी की सप्लाई लोगो के घरो तक पहुँच रही है। इस बावजूद भी जल संस्थान के अधिकारी, कोई जांच करने दफ्तरों से बाहर तक नही निकलते, ऐसे अधिकारियों की वजह से ही हरिद्वार की जनता परेशान है। वही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द ही व्यवस्था नही सुधरी तो ऐसे अधिकारियों के निलंबन की मांग को मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी।
खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा , विनोद गिरी एवं धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि बिना सूचना दिए , जल संस्थान कभी भी पानी की सप्लाई बाधित कर देता है। कभी लाइट का बहाना बनाकर सप्लाई बाधित करना तो कभी लाइन के टूटे होने की बात कहकर रोजाना की बहाने बनाना। उनकी मांग है कि जल संसथान द्वारा जब पानी के बिल माफ नही किये जा सकते तो कम से कम पानी तो साफ और पूरा मिलना चाहिए। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से सोनू सुखीजा, राजेश शर्मा, भूदेव शर्मा, बुद्धि सिंह नेगी, सुभाष ठक्कर, शुभम सुखीजा,रिंकू कुमार, मनीष धीमान, प्रीतम सिंह, दीपक मेहता, योगेश अरोड़ा, प्रदीप कुमार ,एस एन तिवारी, पंकज ममगाई, रोहित कुमार,राजेश शर्मा, रवि कुमार,शिप्पी भसीन, रविन्द्र चौहान, अरुण कुमार, मयंक कुमार,राहुल चोहान, गणेश शर्मा, अशोक वर्मा आदि आमजन मौजूद रहे।