हरिद्वार – राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में बाघों के कुनबे को बढ़ाने के लिए ट्रांसलोकेट योजना पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में भी ये प्रोजेक्ट है। मंगलवार को लोकसभा सांसद व एनटीसीए के सदस्य राजीव प्रताप रूड़ी हरिद्वार पहुँचे। रूडी ने जहाँ इस योजना पर विस्तृत जानकारी दी। इस योजना के तहत एक बाघ और एक बाघिन को कॉर्बेट नेशनल पार्क से ट्रांसलोकेट कर राजाजी नेशनल पार्क की मोतीचूर रेंज में छोड़ा जा चुका है। रेडियो कॉलर और ट्रैप कैमरे के माध्यम से दोनों पर सघन निगरानी रखी जा रही है। प्रेस वार्ता में राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि मोतीचूर रेंज में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए 2 बाघिन और 1 बाघ कॉर्बेट से यहां लेकर और छोड़े जाने की योजना है। रूडी ने कहा कि पार्क महकमें ने बताया कि दोनों बाघ बाघिन बिल्कुल स्वस्थ्य ओर सुरक्षित हैं। दोनों पर पार्क प्रशासन की पैनी नजर है और उनके पल पल के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।


गौरतलब है कि जिस रेंज में ये बाघ बाघिन छोड़े गए है वहाँ की भौगोलिक परिस्थितियों और कॉर्बेट मे काफी अंंतर है। मानव आबादी के साथ ही इस रेंज में रेलवे ट्रैक पर रोजाना दर्जनों ट्रेनों की आवाजाही है। जबकि यह दोनों बाघ बाघिन मानव आबादी क्षेत्र के साथ ही ट्रेनों से भी अनजान है, ऐसे में पार्क प्रशासन के लिए ये भी एक बड़ी चुनती है। पार्क महकमा रेलवे ट्रैक पर गस्त करवाने की बात कह रहा है। राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि वह रेल मंत्रालय से भी बात करके इस रूट विशेष धयान रखने का अनुरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *