300 साल पुराने कपालेश्वर महादेव को पहली बार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सावन के पहले सोमवार को बंद करने का निर्देश मंदिर प्रशासन द्वारा दिया गया है । दरअसल लाकडाउन के दौरान देश के सभी धार्मिक स्थलों को गृह मंत्रालय की गाइडलाइन पर बंद कर दिया गया था । लेकिन अनलाक के दूसरे चरण में धार्मिक स्थलों और दूसरी चीजों को गृह मंत्रालय ने खोलने का आदेश जारी किया है । हलांकि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन पर सभी से सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने के साथ ही दूसरे नियमों को पालन करने का भी निर्देश दिया गया है ।
कानपुर देहात के डेरापुर कस्बे में स्थित कपालेश्वर महादेव का मंदिर करीब 300 साल पुराना है । जिसमें सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं । लेकिन कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पहले सोमवार को मंदिर बंद करने की गुजारिश प्रशासन से की है। क्योंकि मंदिर प्रशासन का मानना है कि भीड़ में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना मुश्किल होगा।