हरिद्वार – कोरोना काल के चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटने के बाद तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था हरिद्वार पहुँचा। सप्ताह भर पहले हरिद्वार से मात्र छह तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए थे। हरिद्वार पहुँचने पर जिला पर्यटन अधिकारी और ट्रेवल व्यवसायियों ने इन यात्रियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान ट्रेवल वव्यवसायियों ने इन तीर्थ यात्रियों का आभार तो व्यक्त किया ही लेकिन राज्य सरकार के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की। ट्रेवल व्यवसायियों ने सरकार से चारधाम के लिए आने वाले यात्रियों के उत्तराखंड प्रवेश पर नियमो में ढील और ट्रेवल व्यवसाय पर निर्भर लोगो को आर्थिक पैकेज देने की माँग भी की। वही हरिद्वार की जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए ही उत्तराखंड के बॉर्डर सावधानी बरती जा रही है और चारधाम यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराना आवशयक है। वही स्वागत करने वालो में हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज , हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल समेत राजू मनोचा , गिल्लू मनोचा , धर्मेंद्र मिश्रा , सूरज शर्मा , विकास शर्मा , सुरेंद्र जैन , चंद्रकांत शर्मा , जसवीर राणा , भवन गोस्वामी , आशीष पंत , निर्मल ढिल्लन आदि ट्रेवल कारोबारी मौजूद रहे।