देहरादून – देश के साथ उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, आकड़ो की बात करे तो देश में 94 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए तो वहीं उत्तराखंड में कोरोना के 75 हजार से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं। प्रदेश में करीब 12 सौ से ज्यादा लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके है। कोरोना वायरस को लेकर शासन-प्रशासन लोगो को जागरूक करने में जुटा है तो वहीं कोरोना के मामले कैसे कम हों इसको लेकर भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस विभाग का एक नया चेहरा कोरोना संकट के दौरान लोगों ने देखा है, अपनी परवाह किये बिना जवान सड़कों पर मुस्तैदी से डटे रहे, कोरोना की रोकथाम को लेकर पुलिस अब भी अपने स्तर पर लगातार प्रयासरत है।

ऑपेरशन जाग्रति के द्वारा एसडीआरएफ की टीम लगातार जनता को जागरूक करने में जुटी है। उत्तराखंड एसडीआरएफ के माध्यम से आपरेशन जागृक्ति अभियान चलाया जा रहा है। राज्य के मैदानी जिलों में एसडीआरएफ के जवान भीड़ भाड़ व बस्तियों में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। आपरेशन जागृक्ति के तहत देहरादून में 20 मोटरसाईकिल से एसडीआरएफ की टीम के जवान जगह-जगह पर लोगों को सुरक्षा के उपाय बता रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना अब भी सरकार के लिये बड़ी चुनौती है, लोगों के सहयोग के बिना कोरोना पर लगाम लगाना मुश्किल है यही वजह है कि शासन-प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *