रुद्रपुर – कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती चली जा रही है। जनपद के कुछ पुलिस अधिकारी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। उनमें से एक एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा भी थे । जिसके बाद एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा का इलाज मेडिसिटी हॉस्पिटल में किया जा रहा था। ईलाज के बाद आज उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिस कारण से एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा को मेडिसिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मेडिसिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ दीपक छाबड़ा ने बताया कि अब एसपी सिटी पूर्णतया ठीक हैं। और अब वह घर पर ही 7 दिनों तक आइसोलेट रहेंगे। इसके उपरांत यह अपने कार्यक्षेत्र में वापसी कर सकते हैं। हालांकि बढते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर निश्चित ही पुलिस प्रशासन के बीच भी चिंता का विषय बना हुआ था। क्योंकि एसएसपी ऑफिस में भी कई पुलिसकर्मियों के कोरोना पाजिटिव होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा था। लेकिन धीरे-धीरे अब स्थितियां सामान्य होने लगी हैं। और एक बार फिर से कोरोना वारियर्स के तौर पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा अपने सहकर्मियों के साथ वापसी करेंगे। आपका व्यू से बात करते हुए एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि लोगों को प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *