हरिद्वार – कोरोना को लेकर आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया और बीजपी विधायकों में बयानबाजी तेज हो गई है। हरिद्वार पहुँचे दिनेश मोहनिया ने आरोप लगाया कि कोरोना की रोकथाम में केंद्र व बीजपी शासित प्रदेश सरकारें नाकाम साबित हुई है। जिसपर बीजपी विधायक सुरेश राठौर व आदेश चौहान ने इस बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली में बढ़ते कोरोना के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा दिया।
स्कैप चैनल शासनादेश निरस्त होने की घोषणा के बाद हरिद्वार गँगा पूजा में भाग लेने पहुँचे दिनेश मोहनिया ने कहा कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोग दिल्ली में इलाज कराने आ रहे हैं इस वजह से दिल्ली में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। केंद्र व बीजपी शासित प्रदेश सरकारें कोरोना की रोकथाम में नाकाम है इसलिए इन प्रदेशों के लोग दिल्ली में इलाज करते हैं।
वही रानीपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक आदेश चौहान व ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने दिनेश मोहनिया के इस बयान को तथ्यों से परे बताया और दिल्ली में बढ़ते कोरोना के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। बीजपी विधायकों ने कहा कि दिनेश मोहनिया को जानकारी नहीं है कि पूरे देश में कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र की मोदी सरकार बड़े कदम उठा रही है, दिल्ली को भी मोदी सरकार ने ही बचाया है। उत्तराखंड की तो त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए बेहतर काम कर रही है। रिकवरी रेट हो या कोरोना की मृत्यु दर अन्य प्रदेशों की तुलना में भी बेहतर है।