कानपुर। लॉकडाउन खुलते ही कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में रिकार्ड 47 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में फिर 27 संक्रमित आए हैं। इसमें  12 वर्ष की किशोरी समेत 11 महिलाएं हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 493 पहुंच गई है।  इसमें से 13 की मौत हो चुकी है जबकि 310 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब 170 एक्टिव केस हैं। तेजी से बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है।

सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने 27 और नए पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। वहीं उर्सला अस्पताल में दो संक्रमित मिलने पर देहात कोर्ट परिसर कंटेनमेंट जोन में आ गया है, जिसके चलते प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने देहात कोर्ट कैंपस को अग्रिम आदेश तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

बर्रा में विद्युत कॉलोनी के पास स्थित शिव नगर बस्ती में कई परिवार के 17 सदस्य संक्रमित हैं। रायपुरवा थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा से नौ लोग हैं, जिसमें एक परिवार के आठ लोग व उनका एक पड़ोसी है। इसी तरह बजरिया के मुन्नी पुरवा के एक परिवार के चार लोग हैं। बिठूर के टिकरा गांव के एक परिवार के तीन सदस्य हैं। बर्रा के तीन, काकादेव एम ब्लॉक से तीन, डफरिन अस्पताल परिसर का एक, शिवराजपुर के तकरौली गांव का प्रवासी कामगार भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। पीडि़ताओं में 16 वर्षीय किशोरी से लेकर 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं।

बर्रा के शिव नगर में संक्रमण की चेन लंबी हो गई है। पार्षद और उनके प्रतिनिधि से होते हुए संक्रमण पूरे क्षेत्र में फैल गया है। बस्ती से दो दिन में 36 केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें चेन खंगालने में जुटी हैं।

आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *