बुलंदशहर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। यहाँ एक ही दिन में कोरोना वायरस के 29 केस मिले हैं। इनमें सिकंदराबाद में 26, एक डिबाई, स्याना में एक और गुलावठी में एक केस मिला है। सिकंदराबाद के संक्रमितों में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के अधीक्षक का बेटा और तीन स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।
जिले में अब कोरोना केस की संख्या 204 हो गई है। इनमें 101 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 98 एक्टिव मरीज हैं। अचानक से इतने केस बढ़ने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के हाथ-पांव फूले हुए हैं।
संक्रमित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और जिन मोहल्लों में एक केस मिले हैं वहां सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]