उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलते संक्रमण की रफ्तार के बाद प्रदेश में अब कुल 8927 संक्रमित हो गए हैं। बुधवार देर रात 81 मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ ही, अब तक कुल 5257 मरीज घर भेजे जा चुके हैं। अब प्रदेश में कुल 3383 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव बचे हैं, जबकि मरीजों की मौत का आंकड़ा 230 पर पहुंच गया है।
कानपुर में गुरुवार को कोरोना के 20 और मरीज सामने आए। ये मरीज हॉटस्पॉट व अन्य क्षेत्रों के हैं। इसके साथ ही नगर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 438 हो गई, वहीं एक्टिव केस 115 हो गए हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की कोविड लैब ने गुरुवार को 20 कोरोना पॉजिटिव की सूची जारी की। छह मरीज गोविंदनगर के शिवनगर मोहल्ले के हैं, नौ लक्ष्मीपुरवा, एक शिवराजपुर और चार मुन्नीपुरवा क्षेत्र के हैं।
आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]