हरिद्वार – हरिद्वार महाकुम्भ मेले की तैयारी जोरो पर है। मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। मेलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, श्रीगंगा सभा और आश्रम के प्रतिनिधियों व पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में मेलाधिकारी ने कुम्भ के सफल संयोजन हेतु सुझाव मांगे। बैठक के दौरान दीपक ने कहा कि समस्त आमंत्रित अथिति अपने-अपने संगठन व यूनियन से संबंधित सुझाव रखें जिससे सबकी सहभागिता से कुंभ की व्यवस्थाएं और बेहतर की जा सके।बैठक के दौरान श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि यात्री होटल,धर्मशाला में ही अपने जूते, चप्पल छोड़ कर ही गंगा स्नान के लिये जाएं। महामंत्री गंगा सभा तन्मय वशिष्ट ने कहा कि मास्क पहनने व रेंडम चैकिंग की अनिवार्यता होनी चाहिए, साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाय कि आम जनमानस को कोई कठिनाई न हो।होटल एसोसियशन अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कही की दिव्यांग और वृद्ध लोगों के आवागमन के लिये जीरो ज़ोन में कुंभ प्रशासन द्वारा निशुल्क वाहन उपलब्ध किये जायें, साथ ही कुम्भ मेले का प्रचार व्यापक स्तर पर किया जाए। जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुरेश गुलाटी ने कहा कि कुम्भ प्रशासन निशुल्क व्ययपरियों को मास्क उपलब्ध कराए ताकि दुकानों पर आने वालों यात्रियों को दुकानदार मास्क निशुल्क उपलब्ध कराए जा सके। धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गोड़ ने कहा यात्रियों को बिना मास्क के ठहरने की अनुमति नही देंगे। अध्यक्ष टैक्सी यूनियन नाथी राम सैनी ने कहा कि कुम्भ अवधि के दौरान टेक्सी वाहनों को सीमित मात्रा में आवागमन की अनुमति दी जाय। होटल व्यवसायी मिंटू पंजवानी ने कहा कि यात्रियों  को मास्क सेनिटाइजर किट निःशुल्क दी जायेगी। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, अपर मेलाधिकारी राम शरण शर्मा, उपमेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, स्वास्थ्य मेलाधिकारी ए एस सेंगर, संजय चोपड़ा, कमल बृजवासी, संजीव चौधरी ,कैलाश शर्मा, महंत स्वरूप बिहारी, विशाल मूर्ति भट्ट, सुरेश भाटिया, रमणीक सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *