CM योगी आदित्यनाथ के मेरठ मंडल को विशेष निगरानी में रखने के फैसले को देखते हुए कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा बैठक की। उन्होंने नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने, मास्क का प्रयोग न करने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी भी मौजूद रहे। 

बता दें कि मेरठ मंडल के कई जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंडल के सभी जिलों मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर और बागपत में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कोशिश में जुटा हुआ है।

वहीं मेरठ में पिछले चार दिनों से पुलिस अधिकारी रात में सड़कों पर चेकिंग अभियान चल रहे हैं। पुलिस अधिकारी पूरी तरह सख्त है। ऐसे में रात आठ बजे के बाद मेरठ शहर में किसी भी दुकान व शोरूम नहीं खोलने की अनुमति नहीं है। अगर कोई दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि मेरठ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इससे कोरोना की चेन तोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *