मयूर सैनी

हरिद्वार – 21 मई को कोतवाली रानीपुर पर दादूपुर रानीपुर हरिद्वार निवासी तस्लीम द्वारा तहरीर दी कि 18 मई की दोपहर को वह घर पर ताला लगाकर किसी काम से बाहर गये हुये थे, जब वापस आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, और घर के अन्दर रखे सन्दूक का ताला तोडकर उसमें रखे ज्वैलरी को किसी चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसमें उनके द्वारा स्वयं अपने पुत्र की पत्नी व उसके दोस्त मुदस्सिर पर शक जताया। सूचना पर तत्काल थाने मु0अ0सं0 218/25 धारा 305(ए),331(3) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरो का चैक किया गया एवं दोनों आरोपित की तलाश की गयी जिसमें 24 घण्टे के अन्दर ही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज बहादराबाद जाने वाली गंगनहर की पुलिया रेगुलेटर पुल से नामजद आरोपी मुदस्सिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराए गए गहने बरामद किए।

आरोपित मुदस्सिर ने पूछताछ पर बताया कि उसका वादी मुकदमा तस्लीम के लडके की पत्नी के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग है, पति के साथ विवाद के चलते वह अपने पति से अलग रह रही है, उसी ने मुदस्सिर को बताया कि दादूपुर स्थित ससुराल में एक कमरे में रखे सन्दूक में काफी सारे गहने/ज्वैलरी है, जिसे चोरी कर हम कहीँ भागकर शादी कर लेगें। इस योजना के अनुसार उसके द्वारा 18 मई को घर में घुसकर गहने/ज्वैलरी चोरी किये थे, आज वह चोरी किये गये गहनो को बैग में छिपाकर बेचने के लिये कलियर जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड लिया। दोनों आरोपित के विरूद्ध धारा 317(2),3(5) B.N.S की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभि0 को आज मा0 न्यायालय में पेश किया गया, तथा साथी अभियुक्ता की तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम-
1 प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी
2 उ0नि0 विकास रावत
3 का0 कुँवर राणा
4 का0 उदय चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *