हरिद्वार – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एकदिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। देहरादून से बाई रोड मुख्यमंत्री हरिद्वार पहुंचे। देहरादून से निर्माणधीन हाईवे का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री हरिद्वार कुंभ कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। देहरादून के लाल टप्पर में निर्माणाधीन हाईवे का निरीक्षण करने के बाद वह रायवाला पहुंचे। मुख्यमंत्री ने 31 जनवरी तक लाल टप्पर फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाने की बात भी कही। वही सीएम त्रिवेंद्र हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में बनाए गए हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उद्धघाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण मुख्यमंत्री ने आस्था पथ से शुरू किया। मुख्यमंत्री मेले से संबंधित अधिकारियों को कुम्भ के सारे काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यो में गुणवत्ता व पारदर्शिता पर विशेष धयान रखने की बात भी कही। कुंभ कार्यों के निरीक्षण में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, हरिद्वार के डीएम, एसएसपी समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
