हरिद्वार – 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उत्तराखंड में सक्रियता बढ़ा दी है। कुमाऊं दौरे के बाद आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 2 दिन के गढ़वाल दौरे पर हैं। आज हरिद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया ने हर की पैड़ी पर गंगा आरती में प्रतिभाग किया। उसके बाद जूना अखाड़े और शांतिकुंज पहुंचकर साधु संतों से मुलाकात की। सिसोदिया के हरिद्वार दौरे के दौरान उत्साहित आप कार्यकर्ताओं ने उनका कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया। मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इसी के लिए उन्होंने मां गंगा से जीत की कामना की है। प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य काफी बलिदानों और शहादतों के बाद मिला है। इस प्रदेश में जितना विकास हो सकता था दोनों ही पार्टियों की सरकारों ने उतना विकास नहीं किया। अब आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनेगी और उत्तराखंड में भी दिल्ली की तरह विकास होगा।