हरिद्वार – साल 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे के बाद आप कार्यकताओं ने सेल्फी विद स्कूल अभियान चलाया जिसमे कई लोगो ने उत्तराखंड के जर्जर स्कूलों की तस्वीरे आम आदमी पार्टी के साथ साझा की। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें सेल्फी विद स्कूल अभियान के तहत आमजन द्वारा उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की भेजी गई तस्वीरों के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों के साथ तुलना को दर्शाया गया।
आप के प्रदेश सह सचिव मनोज द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर जनता द्वारा भेजी गई इन तस्वीरों को बोर्ड पर प्रदर्शित किया और कहा कि मनीष सिसोदिया के चैलेंज पर उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक उनसे विकास कार्य तो नही गिनवा पाये लेकिन मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की पोल खोलकर रख दी और सेल्फी विद स्कूल अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में उत्तराखंड के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और यहाँ के सरकारी जर्जर स्कूलों की फ़ोटो तो साझा की ही बल्कि इस अभियान को निवेदन करके दो दिन आगे तक भी बढ़वाया।
आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने बताया कि
इन स्कूलों में छात्र और शिक्षक अपनी जान जोखिम में लेकर आते हैं। सरकार लाख दावे करे लेकिन इन स्कूलों की तस्वीरों ने ये बात साबित कर दिया है कि स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है कई स्कूल ऐसे हैं जो जर्जर स्थिति में हैं। खुद मुख्यमंत्री की विधानसभा के एक स्कूल का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जी ने भ्रमण कर जनता को सच्चाई बताई थी। पहाडों से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो तस्वीरें बता रही हैं कि आखिर कैसे शिक्षक उन स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देते होंगे।