लक्सर (हरिद्वार) – दिल्ली जाकर किसान बिल का विरोध करने वाले किसानों को देशभर की कई राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है। इसी क्रम में उत्तराखंड काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सेवा दल की ग्राम विकास सेवा समिति के प्रदेश सचिव यशवीर सैनी के नेतृत्व में लक्सर के महाराजपुर गांव में केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से नए किसान बिल को किसान विरोधी बिल बताते हुए अध्यादेश वापस लिए जाने की मांग भी की। इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि किसान विरोधी अध्यादेश लागू करके मोदी सरकार, किसान के स्वाभिमान का गला घोटने का काम कर रही है, जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। केंद्र सरकार किसान विरोधी तो है ही और वो अब किसान की जमीन पर डाका डालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने माँग भी की है की केंद्र सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और इस बिल को वापस लेना चाहिए। इस अवसर पर रीना गुप्ता, लोकेश कुमार, बबली देवी, छबीला सिंह, राजेंद्र धीमान, सोनू पालीवाल, मोहन सैनी, अभिषेक सैनी, संजय सिंह, ताराचंद सैनी, बालेश सिंह सैनी, प्रशांत प्रजापति, राजेंद्र धीमान, पन्ना सिंह, लाखन, जगपाल सिंह सैनी, संजीव सेठपुर सिंह के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।