हरिद्वार – उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के बाद आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को उत्तराखंड दौरे की जिम्मेदारी सौंपी है। मनीष सिसोदिया शुक्रवार को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। मनीष सिसोदिया 2 बजे नारसन बॉर्डर पर पहुंचेंगे, नारसन बॉर्डर मंगलौर, रुड़की, बहादराबाद, शिवालिक नगर और रानीपुर मोड़ पर उनका कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद शाम को हर की पौड़ी पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे। वही गंगा सभा के पदाधिकारी एवं जूना अखाड़े के साधु संतों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है। मनीष सिसोदिया हरिद्वार में रात्रि विश्राम करेंगे।
आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी पहले ही उत्तराखंड की सभी विधानसभाओं पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। उसके बाद से ही दिल्ली के कई विधायक और बड़े नेता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए लगातार उत्तराखंड में डेरा जमाए हुए है। वही अब डिप्टी सीएम के उत्तराखंड दौरे से आप कार्यकर्ताओं ने उत्साह है। जाहिर है कि सिसोदिया का ये दौरा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी से जुड़ा है।
